पैरागुड़ा में स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कसडोल। शासकीय प्राथमिक शाला पैरागुड़ा संकुल परसदा में स्नेह सम्मेलन एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 01/02/24 को आयोजित की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी साहू वरिष्ठ प्रधानपाठक परसदा थे।अध्यक्षता सुनीता गजाधर केवर्तय एवम विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार वर्मा प्रधानपाठक नंदनिया, भगवती राजेश प्रधान पाठक मौहाभाटा, लोकनाथ बरिहा सहायक शिक्षक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथियो द्वारा माँ सरस्वती के पूजन पश्चात किया गया।ततपश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।सर्वप्रथम शाला की छात्रा रेणुका ,ईशा ग्रुप द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत की गई।कक्षा पहली की छात्रा यामिनी द्वारा प्रस्तुत मोंगरा -मोंगरा डांस ने सबका मन मोह लिया।ततपश्चात बच्चों द्वारा बारी बारी से पंथी नृत्य , देशभक्ति नृत्य कर्मा,सुआ,राउत नाचा,,जसगीत रीमिक्स गाना पर रंगारंग प्रस्तुति दी। पालको ,शिक्षकों, समिति सदस्यों द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कार प्रदान किया गया।
।मुख्यातिथि साहू जी द्वारा इस प्रकार के आयोजन पर खुशी जाहिर की गई । गामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आवश्यक है,औऱ ये आप सब के सहयोग से संभव है।स्कूल और बच्चों के बीच आप सेतु की तरह है।छोटे स्कूल में ऐसे आयोजन के लिए यहाँ के शिक्षक बधाई के पात्र है।। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन भरत गहरे प्रधानपाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक,समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि,रामलाल,लालजी,रामप्रताप, सरोज,उतरा, बंशी,देवप्रसाद,मीना शान्ति, लालमती,ललिता, राधिका, टॉम न लाल ध्रुव सहायकशिक्षक,मुकेश ,सरस्वती, काजल,डुगेश्वरी सावित्री, राजाराम,मोनू,रोहित आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल आयोजन एवम आर्थिक सहयोग गजाधर केवर्तय सुनीता राजेन्द्र पटेल,देवसिंग पैकरा सरस्वती द्वारा किया गया।