तहसीलदार की व्यस्तता ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पत्थलगांव में रजिस्ट्री के लिए जनता कर रही मशक्कत

(बबलू तिवारी)
JASPUR। जिले के सबसे बड़े राजस्व केंद्र, पत्थलगांव उप पंजीयक कार्यालय में विभागीय उप पंजीयक (कर्मचारी) की गैरमौजूदगी ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तहसीलदार (Tehsildar) को पदेन उप पंजीयक के रूप में रजिस्ट्री का अधिकार तो है, लेकिन उनकी बढ़ती प्रशासनिक और VIP ड्यूटी के कारण रजिस्ट्री कार्य ठप होता जा रहा है।
दिनभर इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौटते ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि तहसीलदार साहब अक्सर प्रशासनिक बैठकों, VIP ड्यूटी, और प्रोटोकॉल में व्यस्त रहते हैं, जिससे रजिस्ट्री कराने आए लोगों को दिनभर इंतजार करना पड़ता है। कई बार रजिस्ट्री न हो पाने के कारण पक्षकारों को वापस घर लौटना पड़ता है, और फिर उन्हें अगले दिन फिर से रजिस्ट्री ऑफिस (registry office) का चक्कर लगाना पड़ता है।
लामबंद हुए ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन
लगातार हो रही परेशानियों से तंग आकर अब ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। उन्होंने राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए पत्थलगांव उप पंजीयक कार्यालय में विभागीय कर्मचारी की जल्द नियुक्ति की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसीलदार की व्यस्तता के कारण उनका रजिस्ट्री का काम लटका हुआ है, जिससे उनकी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
सीएम के गृह जिले में भी नहीं सुधरे हालात
गौरतलब है कि जशपुर मुख्यमंत्री (Jashpur Chief Minister) का गृह जिला है, बावजूद इसके पत्थलगांव उप पंजीयक कार्यालय की यह स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है। यहां के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और रजिस्ट्री जैसी जरूरी सेवाओं के लिए उन्हें बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा।
ग्रामीणों का सवाल:
“हमारी रजिस्ट्री कब समय पर होगी? या हमें VIP ड्यूटी खत्म होने का इंतजार ही करना पड़ेगा?”