शिवरीनारायण में केंद्रीय समिति केवट निषाद समाज का 68 वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण द्वारा समाज का 68 वां वार्षिक उत्सव समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक प्रदीप कैवर्त
शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज का केंद्रीय कार्यालय श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर, शिवरीनारायण में स्थित है। यह कार्यालय बिलासपुर एवं रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 9 जिलों के 34 परिक्षेत्रों का मुख्य केंद्र है, जहाँ समाज के सर्वांगीण विकास एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर निरंतर चर्चा एवं निर्णय लिए जाते हैं।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विशिष्ट अतिथियों का प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर केवट ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेमलता निषाद, श्रीमती गायत्री केवट, तथा नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष राहुल थवाईत मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने समाज को वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता, शिक्षा और विकास पर जोर दिया। ढाई लाख रुपये की लागत से कसडोल परिक्षेत्र ने भव्य मुख्य द्वार गुह निषाद राज प्रवेश द्वार बनवाया है जिसे सम्मानित किया और साथ ही एक दान दाता श्रीमती अग्घन बाई गौटिया स्व.गौहर जान देवरहा द्वार मंदिर विकास हेतु 50 हजार की दान राशि समर्पित की गई सबको समाज द्वारा सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का मंच संचालन गोपाल केवट (शिक्षक) एवं केंद्रीय समिति के महासचिव रमेश चंद्र कैवर्त्य, ने की आभार प्रदर्शन केंद्रीय समिति अध्यक्ष रामेश्वर केवट द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वराकार खोलबहरा केवट, संरक्षक बहरता केवट , उपाध्यक्ष धनेश केवट, कोषाध्यक्ष डॉ. सनत कुमार केवट, मीडिया प्रभारी अजय कुमार केवट, उग्रेश्वर गोपाल केवट सहित अनेक पदाधिकारी, विभिन्न जिलों के परिक्षेत्रीय पदाधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन समाज की उन्नति, एकता एवं भविष्य की योजनाओं पर सकारात्मक विचार-विमर्श के साथ हुआ।






इन्हें भी पढ़े