पुलिस द्वारा माता देवालय वार्ड मंदिर के पीछे भाटापारा में सर में पत्थर पटककर एवं हाथ की नस काटकर हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी आनंद गुप्ता को किया गया गिरफ्तार

(रौनक साहू)

भाटापारा। प्रार्थी अमन यदू निवासी शांति नगर वार्ड भाटापारा द्वारा दिनांक 15.05.2024 को थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 14-15.05.2024 की दरम्यानी रात उसके पिता अखलेश यदू पिता लखन यदू उम्र 50 वर्ष की मातादेवालय मंदिर के पीछे भाटापारा में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर से गहरा चोट पहुंचाकर एवं हाथ की नस को काटकर हत्या कर दिया गया है।

कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 250/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी भाटापारा  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में – प्रकरण के एक आरोपी लाला शुक्ला उर्फ अरुण शुक्ला पिता श्याम सुंदर शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया था, किंतु प्रकरण में शामिल दूसरा आरोपी आनंद गुप्ता फरार हो गया था, जिसकी भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। कि पुलिस के लगातार प्रयासों एवं आरोपी के छुपने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देने से आज दिनांक 17.05.2024 को फरार आरोपी आनंद गुप्ता उर्फ लाला पिता संतोष गुप्ता उम्र 37 साल निवासी संतकंवर राम वार्ड भाटापारा को पकड़ा गया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े