चाकू से प्राण धातक हमला करने वाला आरोपी पुलिस गिरप्त में

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। अभियान सृजन के तहत एसएसपी सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में गुरुवार को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2024 को रात्रि 09:30 बजे लगभग गुरुनानक वार्ड भाटापारा में बीड़ी मांगने की सामान्य बात को लेकर गाली गलौज करते हुए।

अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी विनोद उर्फ बकतावर सोनवानी के पेट में प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले आरोपी रोहित बाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रकरण में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 192/2024 धारा 294,506,307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विधिवत गिरफ्तार करते हुए, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं संपूर्ण प्रकरण की विवेचना में थाना भाटापारा शहर से एएसआई सुरेंद्र सिंह, आरक्षक उमेश वर्मा, विजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, लोरिक शांडिल्य, रामस्नेही का विशेष योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े