डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को चंद घंटे में अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा रिमांड पर

(पंकज कुर्रे)
अकलतरा । डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को चंद घंटे में अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल आरोपी द्वारा फेसबुक में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किया गया था आरोपी के विरुद्ध धारा 299 BNS के तहत की गई कार्यवाही गिरफ्तार आरोपी देवव्रत उपाध्याय उम्र 42 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) आरोपी देवव्रत उपाध्याय के द्वारा फेसबुक में भारत के महापुरुष संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 519/2025 धारा 299 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। बता दे कि मामला सामने आने के बाद भीम आर्मी (Bhim Army) और कई सामाजिक संगठनों ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और त्वरित कार्रवाई की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ” (superintendent of police) विजय कुमार पाण्डेय (IPS)” के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड (judicial remand) पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा (Bhaskar Sharma) थाना प्रभारी अकलतरा, ASI बी पी खांडेकर, आरक्षक भूषण राठौर, जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।