प्रशासन को नही है आपकी चिंता, आप ही सड़क पर देख कर चले, वरना एक चूक और बड़ी अनहोनी होना तय…

(कुश अग्रवाल)
Palari News। बारिश का मौसम और सड़क के मोड़ पर जानलेवा खुला चेंबर यानी जरा सी चूक और बड़ी दुर्घटना। नगर पंचायत पलारी में वार्ड क्रमांक 12 में मोड सड़क पर जानलेवा खुला चेंबर की वजह से आए दिन गाड़िया गड्ढे में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रही है। इस खुले चेंबर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दे की श्याम बाजार की गली से बाल समुंद तालाब जाने वाले मोड पर सड़क किनारे बना चेंबर में आए दिन वाहन गिरते है। अंधे मोड़ एवम रात के समय अंधेरे में होने की वजह से तो वाहन चालकों को ये गड्ढा दिखाई ही नहीं देता। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। इसलिए हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर खतरे वाले ऐसे स्थानों का हाल जाना। आस पास के लोगो का कहना है की आए दिन यहां पर वहां गिरते रहते हैं। बेहतर है कि आप प्रशासन के भरोसे नहीं रहकर सावधानी से देखकर चलें। जिससे दुर्घटना से बचे रहेंगे। बारिश में सड़क पर पानी भरा हो, तो पैदल या वाहन चालक को पता ही नहीं लगता कि गड्ढा कहां पर है। कब कहां कोई वाहन फंस जाए और वाहन पर सवार लोगों को अस्पताल जाना पड़े।