प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही द्वारा अपने आवास परिसर पर वृक्षारोपण किया गया

(नीलकमल आजाद)
पलारी। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जनपद पंचायत पलारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित नायक के आदेश अनुसार विकासखंड समन्वयक सौम्या सोनी व नेहा निषाद के मार्गदर्शन पर केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत 103 ग्राम पंचायत आते हैं जिसमें लगभग 4000 आवास हितग्राही ने वृक्षारोपण लगाया गया जिसमें कटहल अनार आम इमली नारियल नींबू नीम अमरूद आदि वृक्ष लगाया गया जिसमे हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने आवास परिसर में वृक्षारोपण किया गया उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जो वृक्ष लगाया जा रहा है उसे हमारे बच्चों के समान देखभाल करेंगे जो आगे चलकर हमारे बच्चों को फलदार एवं छायादार प्राप्त होगा जिससे हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे हम सभी समय-समय पर उनके रेख देख उस स्थान को सुरक्षित रखेंगे ताकि वह पौधा छायादार एवं फलदार हमें प्राप्त हो सके इस क्रम में भवानीपुर खपरी रीवाड़ीह कुची सहाड़ा मोहान गिधपुरी मलपुरी बिजराडीह भरुवाडीह हरिभट्ठा वटगन सिसदेवरी बोहरडीह लटेरा सहित विभिन्न ग्रामों में पौधारोपण किया गया।