स्कूल खुलते ही निरीक्षण करने पहुंचें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ एम. एल.कौशिक स्कूल खुलते की शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ मोहल्ला पामगढ़ का औचक निरीक्षण किया जहाँ बच्चों व शिक्षक के साथ प्रार्थना में शामिल हुए बच्चे रोज की तरह रिकाडिंग के साथ राष्ट्र गान, राज गीत,प्रार्थना गीत गए। शाला भवन की रख – रखाव, साफ -सफाई संतोषजनक पाए गए, शाला में दो शिक्षक कार्यरत है दोनों उपस्थित मिले, एक पेड़ माँ का नाम, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म, शिक्षक दैनंदिनी एवं एफ एल एन आदी पर कार्य किया जा रहा है।
प्रधान पाठक मनमोहन अनंत के द्वारा शाला के सभी बच्चों को स्वयं के ब्यय से टाई बेल्ट वितरण किया गया है। जिसकी वि. खं. शिक्षा अधिकारी ने सराहना किया।