बंद कमरे में संदिग्ध हालात में मिली मां-बेटी की लाश, दो साल पहले हुई थी पति की मौत

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र से आज धनतेरस के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां घर के कमरे में संदिग्ध हालात में मां-बेटी की लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद शहर के शिकारी पारा का है। घर के कमरे में एक माँ और बेटी की लाश मिली है। माँ की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जबकि 10 साल की बच्ची की लाश उसी के बगल में संदिग्ध हालत में मिली है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिसअधिकारी, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि, महिला का नाम निकिता पडौती बताया जा रहा है, जो मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उनके पति पुलिस में थे, जिनकी दो साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। ऐेसे में पुलिस ने आशंका जताई है कि माँ ने पहले बच्ची का गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।