राज्योत्सव में दिखेगा वायु सेना का शौर्य, सूर्यकरणी एयरोबेटिक टीम दिखाएंगे एयर शो

Oplus_16908288
रायपुर। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में भारतीय वायु सेवा की सूर्यकरणी एयरोबेटिक टीम का एयर शो होगा, जो 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। एयर शो की रिहर्सल 4 नवंबर को होगी। यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत करेगा।
बता दें कि, पीएम मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे, जहां वे राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और नए विधानसभा और आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण भी करेंगे।