PAMGARH NEWS: बजट पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की जनता की विश्वास पर प्रहार: शेषराज हरवंश

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: बजट के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए पामगढ़ के विधायक शेशराज हरवंश ने कहा कि बजट बहुत ही निराशाजनक है ऐसा प्रतीत होता है की यह मोदी जी को खुश करने वाली बजट है। बजट में गरीबों के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया है। छत्तीसगढ़ की जनता से इसका कोई सरोकार नहीं है। बजट में कहीं ना कहीं अपने ऊपर की आकाओं को खुश रखने का प्रयास किया गया है ।

छत्तीसगढ़ के किसान वर्ग मजदूर गरीबों एवं महिलाओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। हमारी योजना जो कि छत्तीसगढ़ की गौरव और संस्कृति को बढ़ा रही थी छत्तीसगढ़ी ओलंपिक उसका नाम भी छत्तीसगढ़ी क्रीडा रख दिया गया है। बजट पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की जनता की विश्वास पर प्रहार है। लोगों ने उन पर भरोसा किया था उसे भरोसा पर यह खरे नहीं उतरे आगामी भविष्य में इसका असर दिखेगा।