PALARI NEWS: सड़क हादसे में युवक की मौत, मवेशी से टकराने पर हुआ हादसा

(शेखर वर्मा)
PALARI NEWS: घोटियां गिधपुरी मार्ग में कौड़िया गांव के पास बीते रात्रि 9 बजे की घटना है, आपको बता दे कि गाय से टकराने से कार चालक की मौत घटना स्थल पर पलारी पुलिस मौजूद है, मृतक रोहांसी गांव का है 23साल का टंनकार साहू पिता दयालु साहू निवासी रोहांसी (सुंद्रावन) का निवासी है जो वर्तमान में रोहांसी गांव में इलेक्ट्रानिक दुकान संचालित करता है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात्रि 8.30 अपना दुकान बंद करने के बाद अपने पिता से पलारी घूमने जाने की बात बोलकर घर से एक दोस्त के साथ गांव से निकला और फिर पलारी में उन्हे एक दूसरा दोस्त मिल गया जो वटगन का रहने वाला था उसे छोड़ने कार से घोटिया गिदपुरी मार्ग होते जा रहा था।

तभी ग्राम कोडिया के पास सड़क में कार एक गाय से टकरा गया और गाड़ी हवा में उछलकर करीब सड़क से 100मीटर दूर जा गिरा कार कई पलटी खाने के बाद सड़क से दूर जा गिरा है वही चालक टंनकार साहू गाड़ी से दूर जा गिरा और उसकी लाश झाड़ियों में जाकर दब गया था ।

देर रात तक तलाशा, नही मिला युवक
वही घटना के बाद स्पॉर्ट में पहुंचे परिजन और गांव वाले युवक को देर रात तक दूंढे पर युवक की कही पता नही चला तो 2बजे रात को युवक की तलाश बंद किया गया क्योंकि अंधेरा होने युवक की नही मिला और जब सुबह पुनः परिजन और ग्रामीण चालक को ढूंढने निकले तो युवक की लाश घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला जिसमे बाद परिजन थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया।