फोड़ी गई माखन-मटकी, चला पूजा-अर्चना का दौर, धूमधाम से मोक्ष दही हांडी समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर कसडोल नगर में करीब 15 से 20 स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी गई। कृष्ण जन्मोत्सव इस वर्ष सोमवार को पूरे भारत वर्ष में मनाया गया। पूरे भारत वर्ष में यह त्यौहार का उत्साह देखने योग्य रहा चारो तरफ का वातावरण भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियो को मुक्त करने हेतु कृष्ण रूप अवतार लिया भाद्रपाद माह को कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्री को रोहणी नक्षत्र में देवकी ओर वासुदेव के पुत्र रूप में कृष्ण का जन्म हुआ।
इसी तारताम्य में सोमवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पावन अवसर पर “माँ शीतला दही हांडी” और “मोक्ष दही हांडी” समिति कसडोल के द्वारा नगर के अलग-अलग जगहो पर मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया था जिसमें समिति के अध्यक्ष चंदन जायसवाल और अजय साहू ने बताया कि हमारे समति द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी सदस्य लाल वस्त्र धारण किये हुए है। समिति के सदस्यो द्वारा 15 से 20 अलग-अलग स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी गई है।
जिसमे सभी नगरवासियों का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा कसडोल नगर के वार्ड नम्बर 03 इंदिरा कॉलोनी में युवाओं द्वारा जन्माष्टमी घुमधाम से मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मेन रोड, माँ शीतला चौक, शंकर मंदिर, संतोषी चौक, गायत्री चौक, बगदेवी पारा होते हुए महामाया पारा, बजरंग चौक, सदर बाजार, चंडी पारा होते हुए डीजे हर्षोउल्लास से नगर भ्रमण कर निकाला गया। इस दौरान कसडोल पुलिस भी भी दल बल के साथ उपस्थित रहीं। मटकी फोड़ में प्रमुख रूप से मोक्ष दही हांडी समिति अध्यक्ष सूर्या साहू, उपाध्यक्ष राहुल यादव, सदस्य अनुराग साहू, राजकुमार यादव, प्रतीक राव, मोन्टी यादव, शनि यादव, शिवा राव, राजा यादव, जीतू साहू, नंनकी यादव, राहुल रेहान व मां शीतला दही हांडी समिति के अध्यक्ष चंदन जायसवाल, टुकटुक, सूर्य, पिंटू, गोपू, नेमेश, विनोद, भानू, आकाश, पूनम, शनि रामकिसुन सहित अन्य मौजूद रहें।