राजधानी से सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल 27 मार्च को होंगे असम रवाना 

 (नीलकमल आजाद)

PALARI । अखिल असम सतनामी समाज कल्याण परिषद के आमंत्रण पर असम प्रांत के नगांव जिला स्थित मिनीमाता क्षेत्र (चिकनी पथार) में 28, 29 एवं 30 मार्च को आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय 34 वें केंद्रीय अधिवेशन तथा नवनिर्मित “मिनीमाता स्मृति भवन” के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी से सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल 27 मार्च को सुबह रायपुर एयरपोर्ट से असम के लिए रवाना होंगे।


असम जाने वालों में गुरु घासीदास (Guru Ghasidas) साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे, महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी, एम.डी. माहिलकर,जी.आर. बाघमारे, आर.के. गेदले, प्रवक्ता चेतन चंदेल, सरजू प्रसाद घृतलहरे, सुरेंद्र बंसल, सामन्त देशलहरा,सी.आर. जांगड़े, श्रीमती चंपादेवी गेंदले, अंजली बरमाल सिरपती अजगर नीलकमल आजाद वही छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा झारखण्ड नेपाल पंजाब राजस्थान विशाखापट्नम आदि जगह से भारी संख्या मे सतनामी समाज का प्रतीनिधि शामिल होंगे



इन्हें भी पढ़े