अर्टिगा कार पेड से टकराई ,चालक गंभीर रूप से घायल
मदन खाण्डेकर
गिधौरी। गिरौदपुरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम महराजी में सोनाखान रोड तरफ एक अर्टिगा कार तेजरफ्तार पेड पर जा टकराई जिससे अर्टिगा कार चालक गंभीर रुपसे घायल हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार वनांचल के ग्राम महराजी के पास से पिकनिक मनाकर लौट रहे अर्टिगा कार सी जी 22एम 3891के चालक ईशवर वर्मा मुंडा लवन निवासी एवं साथी सोनाखान रोड के पास ग्राम महराजी में कार अनियंत्रित होकर पेड पर जा टकराई जिससे चालक ईशवर वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया।और सवार युवक साथी की हालचाल ठीक बताया जा रहा है आनन फानन में घायल चालक युवक को एम्बुलेंस बुलाकर कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया ।और ईलाज जारी है घायल युवक की हालत ठीक बताया जा रहा है

