जिला गठन के बाद पहली बार हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर कलेक्टर ने लगाई मुहर, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिला बनने के बाद मंगलवार को पहली बार जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से जिलाधिकारी के सामने 16 सूत्रीय मांगें राखी गई. इस पर स्वीकृति प्रदान करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में रखी गई मांग-

लिपिक वर्ग-
राजस्व विभाग में पदोन्नती की प्रक्रिया शुरू की जाए।

PWD. के अधीन २१ क्वाटर का मरम्मत किया जाए।

शिक्षा विभाग-
शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए।

प्रधान पाठकों की अतिशीघ्र पदोन्नती की जाए।

प्रधान पाठक जिला बलौदाबाजार की अतिशीघ्र पदोन्नति की जाए।

स्वास्थ्य विभाग-
जिले के सभी आमुष्मान आरोग्य मंदीर में 50 हजार का अंटाइड एंड जल्द प्रदाय किया जाए।

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय पर प्रदान किया जाए।

HWC में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक RHO (M/F) को टीम इंसेंटिव अप्राप्त है उसको प्रदाय किया जाए।

HWC में पदस्थ सभी कर्मचारियों की सुरक्षा की उचित निराकरण किया जाए।

पशु चिकित्सा विभाग-
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अनिवार्य सेवा के अंतर्गत आता है। जिसको चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए।

आयुष विभाग-
समयमान वेतन प्रदान किया जाए।

आदिम जाति कल्याण विभाग-
आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कलेक्टर दर कर्मचारियों को नियमित वेतनमान प्रदान किया जाए।

आदिम जाति विकास विभाग-
छात्रावास में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाए।

छात्रावास अधीक्षकों का ड्यूटी समय निर्धारण हेतु ।

मुख्यालय निवास की बध्यता से मुक्त किया जाए।

छात्रावास में पदस्थ चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश का निर्धारण किया जाए।

इस दौरान बैठक में डॉ. एल. एस. ध्रुव, मनोज कुमार दुबे विजय कुमार, कामता जांगड़े, संतोष वैष्णव, रामशंकर कंवर, केशव साहू, सुरेश कुमार पैंकरा, बी.एल. दिवाकर, मनोज कुमार दुबे, पी. के. हिरवानी, सरोज बाघमार, एस. बाघमार, जी. आर. माहेश्वरी, कोमल प्रसाद साहू, सुरेन्द्र कुमार साहू, अरुण कुमार साहू, अविनाश तिवारी, संतोष साहू उपस्थित रहे।