पामगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न थाना प्रभारी ने कहा तीन सवारी एवं शराब पीकर वाहन और मुखौटा वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। होली त्यौहार को लेकर पामगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक महेंद्र लहरे तहसीलदार पामगढ़ की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि तीन सवारी गाड़ी पर साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही जबरन किसी पर रंग ना डालें। हुड़दंग मचाने और मुखौटा लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शामिल लोगों ने पर्व के दौरान आने वाली छोटी – मोटी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए उसके निदान की अपील की । होली पर 13 व 14 मार्च को पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक-चौराहों ग्रामीण इलाकों पर पुलिस टीम की निगरानी रहेगी ।

 

उन्होंने उपस्थित सभी नव निर्वाचित सरपंच पंचायत प्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों से कहा कि होली को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी की जायेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अविलंब थाने को सूचित करने कहा ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सरपंचगण , व्यापारीगण सामाजिक कार्यकर्ता ,पत्रकार बंधु विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े