जल जीवन मिशन में लापरवाही की हद — जमरगी बी की टंकी हवा में उड़ी, पाइपों पर दबंगों का कब्जा!

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON (जमरगी बी)। जल जीवन मिशन, जो ग्रामीणों को शुद्ध पानी देने के लिए शुरू हुआ था, अब ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गया है। जमरगी बी के झारपारा  (JHARAPARA) में हल्की हवा और बारिश में ही पानी की टंकी ज़मीन पर गिरकर चकनाचूर हो गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई।

ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले टंकी और स्ट्रक्चर का निर्माण हुआ था, लेकिन अब तक पाइपलाइन का विस्तार नहीं किया गया। ठेकेदार  (THEKEDAR) अधूरा काम छोड़कर गायब हो गया और दो साल पहले लाए गए दर्जनों पाइपों का बंडल गाँव के दबंग उठा ले गए। ग्रामीणों ने मना किया तो उन्हें धमकी दी गई। अब हालात यह हैं कि न योजना पूरी हुई, न पाइप बचे, और न ही विभाग का कोई अफसर हाल देखने आया।

ग्रामीणों की आवाज:

बुधनाथ खलको ने बताया, “गाँव में कहीं पाइपलाइन नहीं बिछी, टंकी टूट गई, और दो साल से न ठेकेदार आया, न विभाग का कोई आदमी।”

इन्हें भी पढ़े