संयुक्त टीम ने किया 374 बोरी अवैध धान जब्त
(रौनक साहू)
बलौदाबाजार। जिले में अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में रविवार को संयुक्त जांच टीम ने 374 बोरी अवैध धान जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर एवं मंडी इंस्पेक्टर की संतुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तहसील पलारी अंतर्गत स्थित ग्राम केसला मे 2 अलग- अलग प्रकरण मे 300 कट्टा अवैध धान जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया।रोहरा समिति अंतर्गत कोलिहा उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान 74 खुले बोरी में कंकड़ सहित धान मिला जो समिति द्वारा उपार्जन नहीं किया गया था। उक्त धान को जब्त कर कोटवार के सुपुर्द में दिया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान पर संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।चेक पोस्ट, उपार्जन केंद्रों, एवं थोक विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

