अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंपा, आरोपी को बिहार से नाबालिक बालिका को अपहरण कर लाया, आरोपी के पाक्सो एक्ट के तहत है अपराध पंजीबद्ध

(मानस साहू)

भाटापारा। शुक्रवार को पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में सूचना प्राप्त हुई की, बिहार राज्य के जिला पूर्वी चंपारण क्षेत्र स्थित थाना राजेपुर से एक नाबालिक बालिका को अपहरण कर संदेही आरोपी द्वारा निपनिया क्षेत्र में लाया गया है।

कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा एवं निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक किशन कुंभकार के नेतृत्व में निपनिया पुलिस द्वारा अपहृत बालिका के परिजनों के माध्यम से आरोपी संदेही पप्पू कुमार कुशवाहा को निपनिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

तथा आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। आरोपी के विरुद्ध परिजनों की रिपोर्ट पर दिनांक 21.04.2024 को थाना राजेपुर में अपराध क्र. 77/2024 धारा 363,366 भादवि एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद था। कि प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बिहार राज्य के थाना राजेपुर थाना थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दिया गया है। अभी वर्तमान में नाबालिक बालिका एवं उसके परिजन निपनिया पुलिस की देखरेख में है तथा संदेही आरोपी को निपनिया पुलिस द्वारा विधिवत अभिरक्षा में लिया गया है। नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद करने पर बिहार राज्य से आए हुए उनके परिजनों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

आरोपी का नाम- पप्पू कुमार कुशवाहा पिता दीपक कुमार उर्फ दीपलाल भगत उम्र 24 साल निवासी सिधवलिया अकर्रहा थाना राजेपुर जिला पूर्वी चंपारण मोतीहारी बिहार है।

इन्हें भी पढ़े