सीमेंट संयंत्र में हुआ हादसा, 6 श्रमिक घायल, कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने श्रमिकों के बेहतर ईलाज के लिए संयंत्र प्रबंधन को दिए निर्देश

(रौनक साहू)

बलौदाबाजार। बीते दिन सुबह ग्राम रवान स्थित अडाणी अम्बुजा सीमेंट के खदान क्षेत्र में घटित दुर्घटना में वहां कार्यरत 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि समीप खड़े अन्य 4 श्रमिकों को भी चोटें आयी हैं।

दुर्घटना उस वक्त हुई जब ठेकेदार कंपनी के अधीन कार्यरत श्रमिक खदान में चूना पत्थर परिवहन में प्रयुक्त बड़े डंपर के सस्पेंशन से लगे सिलेण्डर में नाइट्रोजन गैस भरने का कार्य कर रहे थे। खदान में प्रतिदिन होने वाली ब्लास्टिंग के चलते इस विस्फोट की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन वहां घायल मजदूरों को तड़पता देखने के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चला। आनन-फानन में संयंत्र के कॉलोनी स्थित क्लिनिक में प्राथमिक उपचार उपरांत 2 गंभीर घायल को रायपुर रेफर कर दिया गया। स्थानीय अदाणी अम्बुजा सीमेंट प्रबंधन इस घटना पर लगातार पर्दा डालने का प्रयास करता रहा। यहां तक मीडिया कर्मियों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी। सूचना पश्चात वहां पहुंचे पुलिस अमले ने घटना स्थल को सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 9.30 बजे घटित हुआ। जब संयंत्र की खदान में मेंटनेंस कंपनी एसएम एंटरप्राइजेस के अधीन कार्यरत श्रमिक बड़ी डम्पर के सस्पेंशन से लगे सिलेण्डर में नाइट्रोजन के सिलेण्डर से गैस भरने का कार्य कर रहे थे।

सस्पेंशन में लगे सिलेंडर के अत्यधिक गर्म होने के चलते जैसे ही इसमें नाइट्रोजन गैस भरने की प्रक्रिया किया जा रहा था, गर्म सिलेंडर अचानक धमाके के साथ फट गया और सस्पेंशन सिलेंडर में आग लग गई।

घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट टंक राम वर्मा श्रमिकों का हालचाल जानने संयंत्र के क्लिनिक में भर्ती श्रमिकों से मुलाकात की। घायल श्रमिकों के बेहतर ईलाज के लिए संयंत्र प्रबंधन को निर्देशित किया है।

इन्हें भी पढ़े