पुलिस की सूझबूझ से बची हाईवा चालक और हेल्फर कि जान-12 घण्टा तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस की सूझबूझ से बची हाईवा चालक और हेल्फर कि जान-12 घण्टा तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस की सूझबूझ से बची हाईवा चालक और हेल्फर कि जान-12 घण्टा तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हाईवा चालक को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हॉस्पिटल ले जाते हुए
हाईवा चालक को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हॉस्पिटल ले जाते हुए

हेमंत बघेल/संवाददाता
बलौदाबाजार। पलारी विकासखंड के ग्राम वटगन में बीते रात बड़ा हादसा होते होते टला। जहां रात्रि लगभग 09:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक हाईवा वाहन अचानक असंतुलित होकर थाना पलारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम वटगन स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में दुर्घटनाग्रस्त होकर घुस गया है, जिसमें हाईवा वाहन में बैठे वाहन चालक एवं हेल्फर बुरी तरीके से फंस गए हैं। जिस ऑटो पार्ट्स की दुकान में हाईवा वाहन दुर्घनाग्रस्त हुआ गरिमत रही कि उस समय मकान में कोई भी आदमी मौजूद नहीं था वरना जान-माल का ज्यादा नुकसान हो सकता था। मगर दुर्घटना में  वाहन चालक एवं हेल्फर दोनों ही हाईवा में बुरी तरह फस गए है की सूचना पर  एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देशन में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक शशांक सिंह थाना प्रभारी पलारी, निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल ग्राम वटगन पहुंचा।

 

12 घंटा तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सर्वप्रथम हाईवा वाहन में फंसे चालक एवं खलासी को बाहर निकालना अत्यंत आवश्यक था, क्योंकि दुर्घटना में फंसे दोनों व्यक्तियों के लिए एक-एक सेकंड भारी होता जा रहा था। वाहन के अंदर पता नहीं वह दोनों किस स्थिति में थे, जिस कारण उन दोनों को तत्काल में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना भी अत्यंत आवश्यक था। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक विकट समस्या सामने आ रही थी, यदि हाईवे को आगे या पीछे लेकर जाया जाता है तो दुर्घटनाग्रस्त मकान का पूरा मलवा हाईवा के सामने वाले हिस्से पर जहां पर चालक एवं हेल्फर फंसे थे वहां गिर जाता, जिससे दोनों व्यक्तियों का जान बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता इस कारण पुलिस बल द्वारा बहुत ही समझदारी पूर्वक पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को धीरे-धीरे करना उचित समझा गया। इसके लिए पूरा पुलिस बल रात भर घटना स्थल पर ही डटा रहा एवं धीरे-धीरे मकान का मलवा ग्राम वटगन वासियों की सहायता से हटाया गया। जैसे-तैसे मलवा हटाते-हटाते सर्वप्रथम वाहन के चालक को आज सुबह 7:00 बजे बाहर निकाला गया एवं तत्काल उचित उपचार हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाईवा वाहन का हेल्फर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बहुत ही बुरी तरीके से फंसा हुआ था जिसे भी बहुत ही कुशलता पूर्वक पुलिस बल द्वारा सुबह आज प्रातः 11:00 बजे बाहर निकाला गया एवं तुरंत अस्पताल में उचित उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस का बल बीते रात्रि 09:00 बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह के 11:00 बजे तक 12 घंटे से भी अधिक समय तक वाहन चालक एवं हेल्फर की जान बचाने के लिए लगातार डटा रहा।
यहां पर यह देखना भी आवश्यक था कि थोड़ी सी भी हड़बड़ी अथवा उत्सुकता चालक एवं हेल्फर के लिए भारी पड़ सकता था। संपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को सूझबूझ एवं कुशलता पूर्वक संपादित करना अत्यंत आवश्यक था क्योंकि हाईवा वाहन के टक्कर से मकान का पूरा मलवा वाहन के सामने आ गया था। थोड़ी सी भी चूक पूरे मलवा को वाहन के अंदर धकेल या गिरा सकती थी जिससे चालक एवं खलासी का बचना नामुमकिन था। दीपक कुमार झा द्वारा स्वयं घटनास्थल ग्राम वटगन पहुंच, पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए पूरी पुलिस टीम के साहस एवं बचाव कार्य के प्रति समर्पण एवं इस अत्यंत मुश्किल कार्य में अपना अमूल्य सहयोग करने वाले ग्राम वटगन वासियों के सेवाभाव की सराहना किया गया।

इनके द्वारा अथक प्रयास से बचाई गयी हाईवा चालक और हेल्फर कि जान

ग्राम वटगन में हाईवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त में वाहन चालक एवं हेल्फर के रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में निरीक्षक शशांक सिंह थाना प्रभारी के साथ थाना पलारी से सउनि कमल देवांगन, शिवनारायण कुर्रे, प्रधान आरक्षक अरशद खान, रोहित सिंह, रामविष्णु सोनवानी, नवीन कुर्रे, आरक्षक राकेश पाटले, मनोज खटकर, कृष्णा यादव, हेमंत पटेल, भास्कर धृतलहरे, रंजीत खलको, पुनाराम धृतलहरे, चंद्रहास धनुसेवक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर, आरक्षक कमल प्रसाद भैना, थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी, आरक्षक यशवंत यादव एवं मोहन मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े