धान बेचने आये व्यपारियो से मारपीट बात पहुची थाने

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON / कमला राइस मिल अपना धान चावल लेकर पहुँचे झगरपुर लैलूंगा निवासी मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal, resident of Lalunga) ने आरोप लगाया है कि वह अपने बेटे यश अग्रवाल के साथ दो पिकअप में धान चावल लोड कर बिक्री के लिए पत्थलगांव के ग्राम पालीडीही कमला राइस मिल (Palidihi Kamala Rice Mill) आये हुए थे सौदा तय नही होने पर वह जाने लगे तो राइस मिल मालिक परशु उसका बेटा आयुष और भतीजा कार से पीछा कर ग्राम शिवपुर के पास रोक कर मारपीट किया गया और पकड़ कर राइस मिल ले जाकर पुनः मारपीट की गई और पैसा भी लिया गया देर रात परशुराम अग्रवाल के घर पर व्यपारियो ने हंगामा किया और बात थाने तक जा पहुँची पत्थलगांव पुलिस ने 140 (3)296 115(2)351(3)के तहत मामला दर्ज कर लिया है

दूसरा पक्ष परशुराम अग्रवाल का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपी निराधार है और धान खरीदी से पहले से ही यह सब गड़बड़ी चल रहा था
पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडेय (Pathalgaon Police Station Incharge Vineet Pandey)
ने बताया कि एफआईआर दर्ज हो गई है आगे जाँच कर कारवाही की जाएगी

इन्हें भी पढ़े