थाना क्षेत्र बिजुरी में अपराधियों के हौसले बुलंद

(संजीत सोनवानी)

बिजुरी पुलिस कि उदासीनता लाभ उठा रहे अपराधी

बिजुरी। थाना क्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत इन दिनों स्थानीय पुलिस प्रशासन कि उदासीनता का लाभ अपराधियों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है। एक तरफ जहां रात के अंधियारे में पूरी रात, रेत माफियाओं द्वारा स्थानीय नदियों से रेत निकालकर शासन-प्रशासन को प्रति-दिवस लाखों रुपए कि आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। वहीं अन्य और अपराधिक कार्यों में लिप्त गिरोहों द्वारा भी थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर क्षेत्र कि कानून-व्यवस्था का खुला मखौल उडा़या जा रहा है। बावजूद इसके कानून-व्यवस्था का पालन कराने कि जिम्मेदारी उठाने वाले जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाई कि दिशा में ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद एवं अपराध का ग्राफ रफ्तार पकड़ने लगा है।

शुक्रवार देर रात्रि अपराधियों ने एक मकान में फेंका सुतली बम

थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 स्थित सोमनाटोला निवासी देवराज महरा के घर गत रात्रि लगभग 01 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बडे़ आकार का सुतली बम फेंककर मकान को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। बम कि गूंज इतनी भयानक रही कि उसके आवाज पर घर में सो रहे लोगों कि नींद खुल गयी। वहीं मकान मालिक द्वारा उठकर जब बाहर कि तरफ देखा गया तो, बम फेंकने वाले शख्स भाग खडे़ हुए। जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा सुबह बिजुरी पुलिस को लिखित में देकर मामले कि निष्पक्ष कार्रवाई का मांग किया गया है।

घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत का महौल निर्मित

घटना के बाद से पीडि़त परिवार में जहां डर का माहौल निर्मित है, वहीं मामले पर बिजुरी पुलिस कि कार्यवाई ढुलमुल गति अपनाए हुए हैं, जो क्षेत्र के आमजनों के गले नही उतर रहा है। सवाल उठता है कि आखिर कब तक बिजुरी थानाक्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों का ग्राफ बढ़ता रहेगा। क्या इन पर अंकुश लगाने कि जिम्मेदारी उठाने वाले जिम्मेदार, मूर्कदर्शक बन, बस खानापूर्ति करते रहेंगे। या फिर वास्तविकता में नैतिक दायित्वों का निर्वहन भी करेंगे।

इन्हें भी पढ़े