नए बजट से युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी- अध्यक्ष रवि दुबे, युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगा केंद्र सरकार का पेश किया गया बजट – उपाध्यक्ष दीपक कोल

 (संजीत सोनवानी)                                 

अनूपपुर।  केंद्र सरकार ने देश का बजट पेश किया और इस बजट में जिस तरह से युवाओं को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया निश्चित ही युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगा, केंद्र सरकार का पेश किया गया बजट देश को एक नई विकास की गतिविधि देगा और कहीं न कहीं यह बजट पूरी तरह से देश को मजबूत करने वाला बजट कहा जाएगा l भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया जा रहा था उसे बजट पर पूरे देश की नजर थी और संसद में जब वित्त मंत्री ने बजट पेश किया तो इस बजट में युवाओं पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया, क्योंकि वैसे भी देखा जाए तो हमारा देश युवाओं का देश है जहां पर 50 हजार से भी ज्यादा की जनसंख्या 25 वर्ष से कम आयु की है सरकार ने बजट में युवाओं के विकास को सबसे अधिक स्थान दिया इंटर्नशिप योजना सहित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 5 वर्ष में 4 करोड़ से अधिक रोजगार दिए जाएंगे और यह कदम कहीं न कहीं युवाओं को मजबूत करेगा और देश भी मजबूत होगा। पार्षद,समाजसेवी,सभापति लोक निर्माण विभाग नगर परिषद बरगवां अमलाई तथा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष दीपक कोल ने कहा कि युवाओं को एजुकेशन लोन में भी ब्याज पर जो रियायत दी जाएगी व्यापार करने के लिए युवाओं को विशेष सब्सिडी के साथ व्यापारी को लोन देना पड़ेगा। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जिससे कि स्वरोजगार के रास्ते खुलेंगे। केंद्र सरकार का यह बजट देश को एक नई उड़ान देगा और देश के अंदर इस बजट में एक विश्वास भी बनाया है बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना भी एक महत्वपूर्ण कदम था जिससे करोड़ों लोगों को आवास योजना का लाभ मिलता आया है और मिलता रहेगा, टैक्स में कटौती करके लोगों को बड़ी रियायत दी गई है जो सरकार का एक बड़ा कदम कहा जा सकता है इसी तरह इस बजट में कई ऐसे खास बातें अच्छी की गई जो जनता से सीधा जुड़ी हुई थी और इस बजट से हर कोई खुश भी देखा जा रहा है। उन्होंने इस बजट को पूरी तरह से जनता के हित में बताया और कहा कि केंद्र में 10 साल के कार्यकाल में भी विकास के जो काम हुए यह बजट जो पेश हुआ है विकास के कामों को और गति प्रदान की जाएगी l

इन्हें भी पढ़े