थानाक्षेत्र कि कानून-व्यवस्था में सुधार लाने, नवागत नगर निरीक्षक कर रहे प्रयास

राकेश चंद्र

बिजुरी। बिजुरी थानाक्षेत्र में संचालित बिना तिरपाल ओव्हर लोड वाहनों सहित मुख्य बाजार में बेतरतीब खडी़ वाहनों कि लगातार मिलती शिकायतों को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर, नवागत नगर निरीक्षक विकाश सिंह ने नगर कि सड़कों पर अधीनस्थ कर्मियों सहित तैनाती कर, आवागमन कर रहे बिना तिरपाल युक्त बडी़ वाहनों सहित बाजार स्थित सड़कों पर बेतरतीब खडी़ वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हे नियम कानून कि जद में वाहन चलाने एवं बाजार में खडी़ करने कि हिदायत दी गयी।

नगर में कार्यवाही का दिख रहा असर-

बिजुरी थाना के नवागत नगर निरीक्षक विकाश सिंह द्वारा बिन तिरपाल सहित सड़कों पर खडे़ बेतरतीब वाहनों पर बीते दिवस किए गए कार्यवाही से बाजार कि सड़कों पर असर तो दिखने लगा है। किन्तु अभी और कार्यवाही कि आवश्यक्ता लोगों को समझ आ रही है। कारण यदा कदा वाहन मालिक नियमों का पालन करने के प्रति जिम्मेदारियों का ख्याल तो रख रहे हैं।

किन्तु मौजूदा स्थितियों में अभी भी बहुत से वाहन चालक एवं मालिक नगर में निवासरत हैं। जो कानून के नियम-पालन को तोड़ने में खुद कि शान समझ रहे हैं। जिन पर भी कानून के रक्षकों को कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।

मौजूदा स्थिति में नगर निरीक्षक से लोगों कि बढी़ है उम्मीद-

थानाक्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत हो रही भिन्न-भिन्न अवैध कार्य एवं उन पर कानूनी चाबुक नही चलना। कहीं ना कहीं थानाक्षेत्र के लोगों के गले नही उतर रहा है। मसलन क्षेत्र में व्याप्त अवैध कारोबार एवं कारोबारियों पर भी कानून कि दृष्टी समान रूप से पडे़। इस आशय पर भी नवागत नगर निरीक्षक को गम्भीरता से विचार करना चाहिऐ। जिससे जुगनूं कि तरह जगमगा रहे अवैध कारोबार कि रौशनी कानून के चाबुक के आगे विलुप्त हो सके।

इन्हें भी पढ़े