धूमधाम से निकली शोभायात्रा, राम दरवार में हुआ पूजा अर्चन

संजीत सोनवानी/संवाददाता

अनूपपुर। सोमवार को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में धूमधाम के साथ उत्सव मनाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दिन समूचे क्षेत्र में दीवाली जैसा उत्सव मनाया गया गांव गांव मंदिर मठ अयोध्या के रंग में डूबा दिखाई दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू संगठनो समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम के जयकारे के साथ पूरा नगर राम मय हो गया।

धूमधाम से निकली शोभायात्रा, राम दरवार में हुआ पूजा अर्चन
धूमधाम से निकली शोभायात्रा, राम दरवार में हुआ पूजा अर्चन

गायत्री मंदिर में विधी विधान से हुआ पूजा पाठ

गायत्री मंदिर में विधि विधान के साथ प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना रामायण पाठ हवन आदि किया गया। गायत्री मंदिर प्रांगण में प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जा रही प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दिखाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित

उक्त अवसर पर पूरे कार्यक्रम में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह ,हीरा सिंह श्याम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह श्रीमती इंद्राणी सिंह मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह प्रतिष्ठित व्यापारी राजेंद्र गुप्ता सरपंच अर्जुन सिंह सहित जनप्रतिनिध, व्यापारी, समाजसेवी ,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी,आमजन तथा सैकड़ो की तादाद में महिला एवं पुरुष राम भक्त सम्मिलित रहे।

प्रशासन का सहयोग रहा सराहनीय

प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडे तहसीलदार अनुपम पांडे सीईओ संतोष बाजपेई पंचायत इंस्पेक्टर जागृत सिंह बीईओ भोग सिंह थाना प्रभारी प्रवीण साहू एसआई अनुराधा परस्ते पंचायत सचिव फूलचंद सिंह एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर अपना अपूर्ण सहयोग प्रदान किये।

शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाव

प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गायत्री मंदिर किरगी से मुख्य मार्ग बाजार होते हुए श्री राम जानकी मंदिर राजेंद्रग्राम तक प्रभु श्री राम माता जानकी लक्ष्मणजी हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाने की धुन पर युवा एवं बच्चे महिलाएं पुरुष भगवान श्री राम के जयकारे लग रहे थे। वही कोतमा से आए गायको द्वारा गाये गए गाने बजाओ ढोल और बाजे मेरे प्रभु श्री राम आए हैं जैसे गानों की धुन पर सभी नाच रहे थे। शोभा यात्रा में ऐसा विशाल जन समूह उमड़ा था जिसे देखते ही बनता था।

धूमधाम से निकली शोभायात्रा, राम दरवार में हुआ पूजा अर्चन
धूमधाम से निकली शोभायात्रा, राम दरवार में हुआ पूजा अर्चन

लोगों में दीपावली जैसा उत्साह रहा

श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में ऐसा उत्साह दिखा जैसे दीपोत्सव मना रहे हो बाजार में खरीददारी की गई तथा मेंकांचल में जगह-जगह भजन कीर्तन चौवीसा पाठ रामधुन भंडारे का आयोजन किया गया था। बाजारों में श्रीराम एवं हनुमान जी के प्रिंटेड झंडे मुख्य मार्ग एवं घरों में लगाए गए थे ।पतंगी एवं झंडों से बाजार एवं मुख्य मार्ग को सजाया गया था। वहीं घरों में आकर्षण लाइटों एवं साज सज्जा के साथ सजाया गया शासकीय कार्यालयो को भी लाइटिंग एवं रंग रोगन कर सजाया गया था।

श्री राम जानकी मंदिर में हुए विविध कार्यक्रम

श्री राम जानकी मंदिर दुर्गा माता मंदिर शिव मंदिर को रंग रोगन के साथ-साथ आकर्षक लाइटों एवं साज सज्जा के साथ सजाया गया था। तथा भजन कीर्तन चौवीसा पाठ का आयोजन किया गया था।शोभायात्रा के पश्चात गाडरवारा से आए 11 पंडितों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा कराई गई। यजमान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा पूजा अर्चना की गई।

विशाल भंडारे का आयोजन

राम दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था एवं ग्राम पंचायत द्वारा काउंटर लगाकर
मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही जगह जगह नगर के प्रतिष्ठित ब्यवसायियो द्वारा स्टाल लगाकर जल पैन की ब्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने एवं राम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

इन्हें भी पढ़े