विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत नगर बिजुरी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।

संजीत सोनवानी
बिजुरी। नगर क्षेत्रांतर्गत हनुमान मंदिर चौक पर विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश राज्य के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका व उपाध्यक्षा प्रीति शर्मा शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले 17549 करोड़ एवं 779 करोड़ कि विकाश परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ वर्चुअल तरीके से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दिखाया सुनाया गया।
नगर बिजुरी में होने वाले 03 करोड़ के विकाश कार्यों का हुआ भूमिपूजन
नगर बिजुरी में लगभग 2.50 करोड़ रुपये कि लागत से बनने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मंगल भवन एवं लगभग 50 लाख रुपए कि लागत से बनने वाले सड़क निर्माण का भूमि पूजन करते हुऐ प्रदेश सरकार मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य आतिथी ने कहा कि नगर के विकाश में किसी भी तरह कि कमी नही होने दिया जाएगा। आप सबके सहयोग से हम सब मिलकर नगर बिजुरी को एक सुंदर और साथ सुथरा विकसित नगर बनाऐंगे।