6 घंटे से नेशनल हाईवे 130 बी में धरना प्रदर्शन जारी, टेंट लगा कर धरना प्रदर्शन कर रहे कोट के ग्रामीण

(हेमंत बघेल)

KASDOL UPDATE। नेशनल हाईवे130 बी में कोट गांव के ग्रामीण 6 घंटे से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यातायात पूरी प्रभावित हो रहा है, वही ग्रामीण नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना जब तक आशु क्रेशर खदान जब तक बंद नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामरतन दुबे ने बात चित करके आश्वासन देने की कोशिश किया गया लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की बात नहीं सुना और अभी भी प्रदर्शन जारी है।


इन्हें भी पढ़े