सड़क बदहाल राहगीर परेशान सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क विधान सभा बिलाईगढ़ के हर सड़क मौत के इंतजार में … राज्य में जब से BJP सरकार बनी है तब से नवीन सड़क बनाना तो दूर गड्ढे भरने तक की फ़ुरसत नही या सरकार के पास पैसे नहीं …

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। बिलाईगढ़ विधानसभा के सारी सड़कों की हाल बेहाल है ,चाहें मैदानी क्षेत्र की सड़क हो या वनांचल क्षेत्र की सड़क हो हर तरफ सड़क की हाल बुरा हाल है ,सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है ,कभी भी किसी की जाने जा सकती है परंतु इस सरकार के पास सुध लेना तो दूर आपसी खिचा तान में मस्त है ,भले जनता मरे या बचे कोई प्रवाह नही है।


इस सरकार के पास नवीन सड़क बनाना तो दूर गड्ढे भरने तक की पैसे नही है ,BJP की सरकार स्थिर सा हो गया है ,कई मंत्री के पद ख़ाली पड़े है उसे भी भर नहीं पा रही है ,आखिर प्रदेश में किसकी चल रही है ,जनता को समझ ही नहीं आ रही है ,यहाँ CM का चल रहा है या सुपर CM का चल रहा है या दो -दो डिप्टी CM का चल रहा है या अकेला वित्त मंत्री जी का चल रहा है ।
अब आखिर जनता अपनी समस्या के लिए जाये तो किसके पास ..पूछता है छत्तीसगढ़ मैंने वनांचल क्षेत्र के सड़क एवं मैदानी क्षेत्र की सड़क PWD विभाग हो या PMGSY हो या MMGSY की सड़क हर सड़क का हाल खस्ताहाल ही देखा …

1 .गिरोदपुरी से अर्जुनी राजादेवरी होते हुए बया (पिथौरा ) मार्ग जिला ब.बाजार मार्ग बजट में स्वीकृत कार्य का हाल बेहाल, आज पर्यंत तक कार्य अप्रारंभ ..

2.सल्हिया से बानीखार- विजय माल होते हुए साँकरा पहुँच मार्ग बजट में स्वीकृत कार्य का हाल बेहाल .. कार्य आज पर्यंत तक अप्रारंभ

3.बया से नवागाँव चिखली कसडोल मार्ग का हाल बेहाल ,सड़क के ऊपर गड्ढे ही गड्ढे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है ..

4.बया (चरोदा )से बार नवा पारा होते हुए तूरतुरिया पहुँच मार्ग बजट में स्वीकृत कार्य अब तक अप्रारंभ..

5.बया से बार नवापारा होते हुए रायतुम पहुँच मार्ग बजट में स्वीकृत कार्य अब तक अप्रारंभ..

6.सरसीवा से बालपुर कोसीर मार्ग (जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़) बजट में स्वीकृत कार्य ,पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया कार्य आज पर्यंत तक अप्रारंभ तथा सड़कों का हाल बेहाल, लोगो का चलना मुश्किल कभी भी अप्रिय धटना घटित को सकती है ।

7.सरसीवा -गाताडीह होते हुए सरायपाली पहुँच मार्ग अत्यंत खस्ताहाल ..सड़क में गड्ढे ही गड्ढा ,कभी भी अप्रिय घटना की इंतज़ार

इसके अलावा क्षेत्र के अनेक सड़कों का हाल बेहाल शासन -प्रशासन बेखबर …
मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय साय जी ,उप मुख्यमंत्री जी ,वित्त मंत्री जी ,लोक निर्माण मंत्री जी ,तथा जिले के प्रभारी मंत्री से माँग तत्काल सड़क ठीक कराये ।जन हीत के कार्यों को तत्काल ,उचित कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे ।
बजट में स्वीकृत सड़क कब तक बन जाएँगे ,सभी सड़कों की स्थिति कब तक सुधर जायेंगे कृपया आप सभी का जवाब का इंतजार रहेगा ।

क्षेत्र का बेटा..जवाब के इंतजार में …

चंद्रदेव राय गुरुजी
पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन
पूर्व विधायक विधानसभा बिलाईगढ़

इन्हें भी पढ़े