मरम्मत के लिए सालभर पहले तोड़ा गया स्कूल भवन का छत, ठेकेदार की मनमानी का खमियाजा भुगतेंगे छात्र

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार/कसडोल। छत्तीसगढ़ में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने वाला हैं और शिक्षा विभाग इन दिनों शाला प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन कसडोल विकासखंड के वनांचल के स्कूल शा उच्च प्राथमिक शाला फुरफुंदी में स्कूल छत नहीं होने की वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के सामने पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है, आपको बता दें कि शासकीय उच्च प्राथमिक शाला फुरफुंदी में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती है और इस स्कूल भवन का छत काफी जर्जर हो चुका था जिसे साल भर पहले मरम्मत के नाम पर ठेकेदार के द्वारा तोड़ा गया था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया, गौरतलब है कि स्कूल की जर्जर हालत को देखते तत्कालीन सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा जतन योजना के तहत 7 लाख 42 हजार रुपयों की स्वीकृति स्कूल भवन के छत मरम्मत के लिए जारी किए गए थे, जिसके बाद उक्त कार्य के लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर मार्च 2023 में दिया गया और कार्य पूर्ण करने की अवधि 3 माह की थी लेकिन संबंधित ठेकेदार ने स्कूल भवन के छत को तोड़ने में तो स्फूर्ति दिखाई लेकिन कार्य पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जिसका नतीजा है कि मरम्मत के नाम पर सालभर पहले तोड़ा गया स्कूल भवन का छत अभी भी आधा अधूरा है।
ठेकेदार से काम कराने में फूला विभाग का हाथ पैर
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला फुरफुंदी में स्कूल भवन के छत निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की थी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की देखरेख में कार्य संपन्न होना था, लेकिन संबंधित विभाग ठेकेदार के ऊपर नकेल कसने और कार्य कराने में पूरी तरह से असफल रहा। जिसकी वजह स्कूल कार्य 1 साल अटका पड़ा हुआ है,शिक्षा विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की कुंभकर्ण निद्रा का खमियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ेगा जिससे ये सवाल पैदा होता है कि ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया।
इनका कहना है।
मैं अभी 21 जून तक छुट्टी में हूं तो अभी कुछ नहीं कह सकता बाकी अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ईई साहब से पूछ सकते हैं।
प्रदीप तिवारी, एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा
मैं अभी बलौदाबाजार में हूं और कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं अगर आपको कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप उच्च कार्यालय बलौदाबाजार से ले सकते हैं।
रमाकांत देवांगन, बीईओ, कसडोल