SDM ने दुर्घटना में घायल युवक को पहुँचाया हॉस्पिटल, बीएमओ को उचित ईलाज के लिए किया निर्देशित
(रौनक साहू)
कसडोल। रविवार की दोपहर कसडोल एसडीएम रामरतन दुबे ने मानवता का परिचय देते हुये सड़क दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुँचाया है, दरअसल रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी कटगी मार्ग पर एक बाइक सवार युवक कैप्सूल वाहन से टकरा गया। जिससे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर बेहोशी की अवस्था में सड़क पर पड़ा था।
इसी दौरान गिरौदपुरी से कसडोल जा रहें कसडोल एसडीएम रामरतन दुबे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके से बिना देर किए मानवता का परिचय देते हुए खून से लथपथ घायल को स्वयं उठाकर स्वयं के वाहन में बैठाया और इसके बाद गुजर रहें एम्बुलेंस में शिफ्ट कर तुरंत कसडोल अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय रहते उपचार शुरू हो सका और व्यक्ति की जान बच गई।
एसडीएम कसडोल की यह सतर्कता, त्वरित कार्रवाई व मानवीय भावना क्षेत्र में चर्चा का विषय है। हालांकि इससे पूर्व भी श्री दुबे ने एक घायल व्यक्ति को खुद के वाहन से हॉस्पिटल पहुँचाया था साथ ही घायल व्यक्ति के ईलाज के लिए प्रॉपर मॉनिटरिंग भी किया था। इधर जानकारी के अनुसार घायल युवक योगेश साहू उम्र तकरीबन 30 वर्ष कसडोल से मल्दा जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। इधर खबर लिखने तक ईलाज जारी है।


