तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया…तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान… मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार।  के रिसदा गांव में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रख कर चक्का जाम कर दिया है। मृतक के परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग ग्रामीण कर रहें है। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि पनगांव निवासी मृतक शिवप्रसाद गैंडरे(40) श्री सीमेंट के कैंटीन में काम करता है उसके तीन बच्चे है वहां गुरुवार की शाम अपने एक परिजन के साथ मोटरसाइकिल में ससुराल भरूवाडीह से बलौदाबाजार आ रहा था तभी न्यू विष्ट सीमेंट संयंत्र मंदिर गेट के सामने पीछे से आ रहें ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे मृतक की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई है।

वही मोटरसाइकिल चालक इस हादसे से बार बार बच गया है। इस पूरे हादसे के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क ने रख कर चक्का जाम कर दिया है। मृतक के परिवार को मुआवजा व श्री सीमेंट संयंत्र में नौकरी देने की मांग ग्रामीण प्रशासन से कर रहें है। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक श्री सीमेंट संयंत्र से आ रहीं थी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक सिंह रोड करियर की थी।

आए दिन होते है हादसें

बलौदाबाजार–सिमगा मार्ग में 4–5 सीमेंट संयंत्र होने की वजह से सड़क पर बेलगाम ओवर लोडेड भरी वाहन दौड़ते रहते है। ये बेलगाम वाहन अक्सर ग्रामीणों व राहगीरों को अपने चपेट में ले लेते है। रिसदा गांव की सड़कें सकरी होने के वजह से आए दिन हादसे होते ही रहते है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रिसदा गांव के बाहर बायपास सड़क बनाने की मांग प्रशासन से की है।

इन्हें भी पढ़े