प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाना है, सारथी बनाना हर युवा की प्राथमिकता है: मंडल अध्यक्ष रवि दुबे

अनूपपुर :  नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 में निवास करने वाले ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता समाजसेवी रवि दुबे का कहना है कि युवा देश का कल है, युवा देश का गौरव है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए मध्य प्रदेश मे नई युवा नीति कि घोषणा हुई । राज्य की नई युवा नीति, इसके विजन, मकसद और मिशन पर मेरे विचार हैं । स्वर्णिम मध्यप्रदेश की अवधारणा को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुखिया मोहन यादव चिंतित भी हैं, संकल्पित भी। इस स्वप्न को साकार करने के लिए उन्होंने अपनी अपेक्षाएं, आशाएं, उम्मीदें और पूर्ण विश्वास युवाओं पर रखा है। दूसरी ओर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार कहते हैं कि प्रदेश सफलताओं और उपलब्धियों के शिखर पर होगा, इसके कर्णधार और पताका धारक होंगे हमारी युवा मोर्चा । ये अपेक्षा वर्तमान परिपेक्ष्य में काफी सार्थक भी दिखाई पड़ती है। आज प्रदेश का युवा हर एक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है और अपनी सफलता की कहानियां गढ़ रहा है। खेल जगत से लेकर साहित्य और उद्यमिता तक हर क्षेत्र में इसके प्रभाव दिखाई दे रहे हैं।विवेकानंद ने भी कहा था कि अपना लक्ष्य तय करो और उसके लिए लग जाओ आज मध्यप्रदेश का युवा अपने लक्ष्यों को भलीभांति समझकर उन पर काम कर रहा है। वह न सिर्फ काम कर रहा है, बल्कि एक बेहतर परिणाम स्वयं और प्रदेश को दे रहा है। इसमें प्रदेश सरकार का भी महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि आज मध्यप्रदेश का युवा अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर पा रहा है। और खुद के व्यक्तिव का विकास कर पा रहा है। हाल ही में प्रदेश की युवा नीति भी लॉन्च की गई और जैसा माननीय मुख्यमंत्री का आह्वान था कि ये नीति युवा स्वयं अपने लिए बनाएंगे। प्रयह नीति आपको बनानी है (प्रदेश सरकार का युवाओं से आह्वान ) इसीलिए युवाओं के सुझाव आमंत्रित किए गए और उसी आधार पर मध्यप्रदेश की युवा नीति तैयार की गई। यह सशक्त प्रमाण है, इस बात का कि वर्तमान का समय, वर्तमान का परिपेक्ष्य, वर्तमान की सफलता युवाओं की है। इसलिए मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है। यूथ महापंचायत, सुशासन समागम, यंग अचीवर्स कार्यक्रम, युवा संवाद ये सभी कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने की राह में एक कदम है और न केवल इतना बल्कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए विवेकानंद युवा पुरस्कार भी शुरू किया गया है। खेलों में लगातार होते बेहतर प्रदर्शन, उद्यामता में युवा उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी यह सब मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त, स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की राह में एक कदम है।