ट्रेन के चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्ध कि हुई मौत

बिजुरी।थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 06 स्थित ऊर्जा नगर समीप देवी तालाब के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्ध मोहन सिंह गोड़ पिता रामदीन गोड़ निवासी ऊर्जा नगर कि मौत हो गयी। घटना कि जानकारी स्थानीय लोगों को होने के बाद उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना कि जानकारी दी गयी। जहां स्थानीय पुलिस एवं रेलवे पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका पंचनामा तैयार करा, शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम करते हुए, अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रेलवे लाईन में अक्सर होती रहती है ऐसी घटनाएं-

ज्ञातव्य है कि रेलवे सुरक्षा कि दृषृटीकोण से रेलवे सुरक्षा बल पटरियों कि निगरानी कभी भी किसी भी तरह से नही की जाती है। जिस वजह से स्थानीय लोग भी बिना किसी संकोच व भय के उक्त रेल पटरियों को दैनिक निस्तार का स्थान बना लिए थे यही कारण है कि स्थानीय वृध्द मोहन सिंह गोड़ प्रतिदिन कि तरह दैनिक निस्तारर के लिए उक्त रेल पटरी पर गए हुए थे। जहां ट्रेन कि चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।

इन्हें भी पढ़े