स्कूल चले हम अभियान के तहत विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम

बिजुरी से राकेश चंद्रा की रिपोर्ट
बिजुरी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चले हम अभियान के तहत समूचे प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर, भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
शासकीय विद्यालय बिजुरी में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम-
गुरूवार 20 जून को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में स्कूल चले हम अभियान के तृतीय दिवस पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका, विद्यालय समिती कि सभापति एवं नगरपालिका परिषद बिजुरी कि उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा सहित भिन्न-भिन्न वार्डों के पार्षद तथा स्कूल के अभिभावक गण उपस्थित हुए। जहां सभी कि उपस्थिति में पुस्तक वितरण एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन कर, बच्चों से सीधा संवाद किया गया।
जिसमें बच्चों को स्कूल आने हेतु प्रेरित करने, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने हेतु अपने पाठ्यक्रम की विशेष तैयारी पर भी जोर दिया गया।
गत वर्ष कि बेहतर परीक्षा परिणाम पर भी दी गयी बधाई-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल समिती कि सभापति द्वारा गत सत्र में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं कि बेहतर परीक्षाफल परिणाम आने पर सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं को बधाई दिया गया। साथ ही वर्तमान सत्र मे भी इसी तरह का परीक्षा परिणाम आने की आशा व्यक्त की गयी।