महानदी किनारे मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति ने की तोडफोड

हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जतायाऔर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया गया
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। शिवरीनारायण मार्ग गिधौरी में महानदी किनारे स्थित हनुमान जी की मंदिर में बीते सोमवार रात को अज्ञात असमाजिक व्यक्ति द्वारा हनुमानजी की मुर्ति को तोडफोड कर खंडित करने का मामला सामने आया है घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रमेशवर साहु की परिवार के लोग हमेशा की तरह हनुमानजी की मंदिर में सुबह शाम पूजा अर्चना करते है घटना दिन भी सुबह बच्चे पुजा करने के लिए गए तो मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति खंडित मूर्ति देख दंग रह गए ।घटना जानकारी तत्काल गिधौरी पुलिस को दिये गये और मौके पर एसडीओपी.कौशल किशोर वास्निक , गिरौदपुरी एसडीएम ,सीईओ कसडोल , सोनाखान तहसीलदार निवेश कोरेटी एवं गिधौरी पुलिस सहित आसपास के पटवारी ,कोटवार.मौजूद रहे ।घटना की जानकारी हिंदू संगठन एवं बजरंग दल की लोगों जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे और सडक किनारे नाल बाजाकर भजन कीर्तन करते हुए खंडित मूर्ति को रखकर बैठ गया और अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन और विरोध जताया गया। और कडी से कडी जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया।कुछ देर बाद अधिकारीयों ने हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया और नये मूर्ती की स्थापित करने की चर्चा किया गया इधर गिधौरी पुलिस ने दो दिनो के भीतर आरोपी की पतासाजी करने बात कही।