एसडीएम के द्वारा संग्रहण केंद्रों का किया गया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त एवं कमियों को दूर करने के निर्देश

(रौनक साहू)

BALODA BAZAR। जिले में धान खरीदी कार्य को बेहतर और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा उपार्जन केंद्रों एवं संग्रहण केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान किसानों की शिकायतों का निराकरण, व्यवस्थाएं दुरुस्त एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिये जा रहे हैं।

एसडीएम (SDM) सिमगा अतुल शेट्टे एवं तहसीलदार ने समिति हथबंद एवं संग्रहण केन्द्र उड़ेला व रिंगनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि संग्रहण केंद्रों में साफ सफाई का कार्य जारी है, विद्युत कनेक्शन उपलब्ध है एवं फेंसिंग मरम्मत की आवश्यकता है।एसडीएम भाटापारा श्यामा पटेल ने संग्रहण केंद्र देवरी का निरीक्षण किया। संग्रहण केन्द्र में पानी टंकी रिपेयर, एंट्री गेट वाली सड़क में समतलीकरण,स्टैक ठीक करने तथा सीसीटीवी कैमरे को रिपेयर कराने की आवश्यकता है। इसीतरह एसडीएम कसडोल रामरतन दुबे ने संग्रहण केंद्र कसडोल (KASDOL) का निरिक्षण मंडी और संग्रहण प्रभारी की उपस्थिति मे किया। केन्द्र धान संग्रहण क़े लिए तैयार है। सीसीटीवी कैमरा को ठीक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इस सतत कार्रवाई से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी हुई है और बिचौलियों पर लगाम कसने के साथ-साथ वास्तविक किसानों को सुगमता से लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि पूरी खरीदी प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक टीम मुस्तैद रहेगी। किसी भी केन्द्र में कोई गडबड़ी पाए जाने पर सम्बधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।






इन्हें भी पढ़े