सड़क किनारे खड़ा ट्रक बिना ड्राइवर के चला…खेत में लुढ़का, टला बड़ा हादसा
पत्थलगांव| पत्थलगांव जशपुर रोड हड्डी गोदाम (BONE WAREHOUSE)के समीप टाटा मोटर्स( TATA MOTORS) के सामने एक कंटेनर ट्रक( CONTAINER TRUCK )यूपी 64 ए टी 2586 अनियंत्रित होकर धान की फसल लगे खेत में घुस गया। इससे खेत मालिक को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार पत्थलगांव जशपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 43 ( JASHPUR MAIN ROAD NATIONAL HIGHWAY 43) से गुजर रहे कंटेनर ट्रक जो खाली था जाने के क्रम में पेट्रोल पम्प के पास ड्राइवर ने ट्रक का प्रेशर बना रहे ट्रक को स्टार्ट खड़ा कर दिया और उतर कर लघु शंका करने चला गया इसी बीच गाड़ी ढलान होने के कारण पीछे की ओर लुढ़कने लगा और 500 मीटर से ज्यादा दूर तक लुढकते हुवे टाटा मोटर्स के सामने खेत में घुस गया।
सड़क किनारे खड़ा ट्रक बिना ड्राइवर के बेक की तरफ चलते हुए सड़क पर लगभग 500 मीटर से ज्यादा दूर तक लुढका रहा था हालांकि किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुवा है लोगो का कहना है की बड़ा हादसा टल गया।


