मंत्री जैसवाल के भूमि पूजन के साथ देवी तालाब कायाकल्प का कार्य हुआ प्रारम्भ-

आचार संहिता से पूर्व लगे टेण्डर का जारी हुआ कार्य आदेश-*
बिजुरी नगरपालिका के 20 बडे निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति
बिजुरी। नगरपालिका बिजुरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 09 स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर तालाब के कायाकल्प का कार्य नपा अध्यक्षा सहबिन पनिका, उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू सहित वार्ड पार्षद, नपा कर्मचारी भाजपा समर्थक एवं वार्डवासियों कि उपस्थिति में बुधवार 26 जून से प्रारम्भ किया गया। लगभग 67 लाख रुपये से अधिक कि लागत से देवी तलाब के कायाकल्प का कार्य आगामी समय में पूर्ण होने पश्चात से नगर का यह प्रसिद्ध स्थल निश्चित तौर पर सुंदरता कि छवि बिखेरेगी।
आचार संहिता से पूर्व लगे टेण्डर का जारी हुआ है कार्य आदेश-
नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा नगर एवं लोकहित में कराए जाने वाले कार्यों में 20 प्रमुख बडे़ कार्यों को चिन्हित कर पूर्ण कराने का लक्ष्य परिषद द्वारा रखा गया है। जिसे आगामी दिनों में ही तय समय पर पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए नपा परिषद द्वारा समय-समय पर कार्य कि देख-रेख भी की जा रही है।
मंत्री जायसवाल के गृहक्षेत्र होने का भी मिल रहा है नगर को लाभ-
प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल का गृहक्षेत्र बिजुरी होने के कारण स्वयं मंत्री जायसवाल भी नगर बिजुरी को विकसित नगर बनाने में किसी भी तरह कि कोताही नही बरत रहे हैं। जब कभी भी राजधानी से गृह नगर आते हैं, अलग-अलग विभागों के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर उनसे कार्यों का जायजा लेते हैं। और किसी भी जनकार्य व विकाश कार्य में अवरुध्दता नजर आने पर, तत्काल सम्बंधित विभाग से बात कर, अड़चन दूर करने का प्रयास करते हैं। उसी का परिणाम है कि बिजुरी नगर में विकाश कार्य अब धरातल पर होते नजर आने लगा है।
गुणवत्ता से नही होगा कोई समझौता! मंत्री जैसवाल
वार्ड क्रमांक 09 स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर तालाब के कायाकल्प कार्य का निविदा लगने पश्चात मंत्री जायसवाल द्वारा उक्त कार्य का भूमिपूजन करने बाद से नगरपालिका अमला को कहा गया था कि यह कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ होना चाहिए। वहीं अगर कार्य प्रारंभ होने में किसी प्रकार कि समस्या आए तो मुझसे तत्काल सूचित करें। उस समस्या का पूरा समाधान किया जाएगा। क्योंकि नगर बिजुरी के विकाश में किसी भी तरह कि कमी नही रहने दी जाएगी और ना ही किसी भी कार्य के गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा।