युवक ने पिता और बुआ को बेरहमी से मार डाला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में युवक ने पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने लोहे के सब्बल से मारकर दोनों को मौत के घाट उतारा है। सनसीखेज घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना से संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, घटना कर्वधा जिले के थाना पिपरिया क्षेत्र के ग्राम इंदौरी की है। आरोपी का नाम रामकुमार काठले 38 वर्ष है। रविवार को आरोपी रामकुमार काठले ने अपने पिता नारायण काठले, फुफु धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने जमीन बंटवारे को लेकर पिता से विवाद किया था। इसी दौरान आरोपी ने गुस्से में अपने पिता पर सब्बल से वार कर दिया। विवाद शांत करने पहुंची बुआ पर भी आरोपी ने सब्बल से वार किया। इस घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।


आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पंचनामा, देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच की जा रही है।

आरोपी का नाम

रामकुमार काठले (उम्र 38 वर्ष) ने अपने पिता नरायण काठले