बिलाईगढ़ की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे

“ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं”
(मदन खाण्डेकर
बिलाईगढ़ ।अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इस पर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नजर नही आ रहे है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर एवं दयनीय स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रास्ते में अनेक जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिससे बाइक सवार ,स्कूटी सवार रोज गिर कर कहीं न कहीं चोटिल हो रहे हैं ।
ऐसा नहीं है कि यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है बावजूद उनके विगत दो माह से सड़क में इस तरह की स्थिति यहां निर्मित है ।दुम्हनी से बिलाईगढ़ ,गोविंदवन ,पवनी मार्ग एवं स्थानीय बिलाईगढ़ की सड़के का बुरा हाल है जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील है बिलाईगढ़ के बंगला भाटा, कचहरी चौक ,पुलिया के पास , सोसायटी के पास,अटल चौक के पास,प्राथमिक शाला के पास, हटरी के पास ,बस स्टैंड, दशहरा चौक के पास ,आत्मानंद स्कूल के पास ,गोविंदवन चौक, नर्सरी के पास ,अनेक जगहों में बड़े-बड़े गड्ढे होने कारण लोगों को भारी परेशानिया उठानी पड़ रही है इस संबंध में नवपदस्थ एसडीओ लोक निर्माण विभाग डी एल बंजारे से बात करने पर उन्होंने बडे संवेदनहीनता से जवाब देते हुए बताया कि बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं मैं उसमें कुछ नहीं कर सकता, जब टेंडर लगेगा तब काम होगा,और काम कब तक होगा यह भी मैं नहीं बता सकता है ।
गौरतलब रहे कि यहां पूर्व में लोक निर्माण विभाग भटगांव में इसके पहले भी कई अधिकारी रह चुके हैं जिन्होंने समय की नजाकत ,एवम सड़क की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एडवांस में कार्य कर सड़क के गड्ढों को कई बार मरम्मत किए है किंतु अभी के जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह से जवाब देना असंवेदनशीलता को दर्शाता है उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पूर्व मंत्री जी आए थे तब एक ट्रैक्टर मलबा गिराया गया था ।
इस संबंध में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पी एल पैकरा से संपर्क करने पर बताया कि इसका टेंडर हो चुका है एक-दो दिनों में खुल जाएगा और जल्द से जल्द सड़क बनवाने का प्रयास किया जाएगा।