गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर मंगलवार को महाजाम
मदन खाण्डेकर
गिधौरी। मंगलवार को गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर सुबह में मुख्य गेट के पास सडक के बीच पर कैप्सूल ट्रक खराब हो गया था जिससे दिन भर गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर महाजाम हो गया था और चारो ओर बडे वाहनों का रेलमपेल लाईन लग गया था तथा दिन आवागमन बाधित रहा ।और यातायात प्रभावित हुए।लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से आमजन परेशान हो गया है । आपको बता दे की बलौदाबाजार-भाटापारा जिला और जांजगीर चांपा जिला के गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग की सड़क जगह-जगह पर जानलेवा गड्डे से रोज हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है जिम्मेदार अधिकारी इस मार्ग की हालत का जायजा तो दुर बल्की जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है यहां हजारों से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होता है मंगलवार को गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर वाहनो की महाजाम हो गया था जिससे चारों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन हो गया था और घंटों तक आवागमन बाधित हो गया था। और गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग की सड़क पर बड़े बड़े जानलेवा गड्डे से पुरा छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है।सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है । विभाग केअधिकारी के रवैए से आमजन काफी परेशान हो गये है और सोमवार को गिरौदपुरी एसडीएम एवं बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर को वाटसअप के माध्यम मौके की फोटो विडियो भेज दिया गया है बलौदाबाजार कलेक्टर महोदय को फोन से भी

जानकारी दिया गया है…
गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग प्रत्येक दिन लगातार बडें वाहनों लम्बी लाईन और जाम हो रही हैराहगीर आटो एवं मोटरसाइकिल ईरिक्शा .पलटने से और ,बाईक से गिरकर राहगीर घायल हो चुके है।मंगलवार को गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग परहुई भयानक जाम होने से गिधौरी से बरपाली ,घटमडवा ,एवं शिवरीनारायण केरा रोड तक की वाहनों की लम्बी लाईन हो गया था ।और मौके पर गिधौरी पुलिस एवं यातायात पुलिस पहुंचे हुये थे लेकिन भीड इतना ज्यादा हो गया था की जाम को हटाने में बहुत दिक्कत हो रहे थे ।

“भारी वाहनो पर रोक लगाने की मांग”
स्थानीय लोगों ने गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर भारी वाहनो पर रोक लगाने की मांग किया गया है ।क्योंकि भारी वाहनों से आये दिन दुर्घटना हो रही है और भारी वाहन से सडक उखडकर उनकी की हालत बहुत ही जर्जर हो गया और जगह जगह पर जानलेवा गड्ढे बन गया है ।
गिधौरी में युवा कांग्रेस ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी , 9जनवरी को होगा चक्काजाम युवा कांग्रेस अध्यक्ष तुलेशवर वर्मा ने पिछले दिनो गिरौदपुरी एसडीएम को लिखित आवेदन देकर गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर सडक के बारे मैं जानकारी दिया गया था किंतु डेढ दो माह बीत जाने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग सडक निर्माण के लिए ध्यान नही दिया जा रहा है और एसडीएम गिरौदपुरी रामरतन दुबे द्वारा दो चार दिनो आ रहा बोलकर वे ध्यान से हटा दिया।गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर रोज हादसों से एवं जर्जर सडक पर सुध लेने वाला कोई नही है बडे बडे गड्ढे उसमेंनाली का गंदा पानी भर जाने से आये दिन राहगीरों को परेशानी हो रही इस लिए गिधौरी मंडल जोन के कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 9 जनवरी को समस्त दुकान बंद सहित चक्का जाम किया जायेगा।दिनांक ,6जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गिरौदपुरी को लिखित आवेदन दिया गया है ।

