थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरोटी में पैरावट में जली हुई अवस्था में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

(हेमंत बघेल)


बलौदाबाजार। आज सुबह 07:30 बजे लगभग सूचना मिली कि ग्राम चरोटी में ग्राम की ही युवती की पैरावट में जली हुई अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस मामले पर सीटी कोतवाली पुलिस जानकारी साझा किया की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल ग्राम चरौटी पहुंचा। साथ ही फोरेंसिक टीम के माध्यम से भी शव एवं घटनास्थल का सूक्ष्म जांच एवं निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में शव, मृतिका कु. तेजस्विनी पटेल पिता रूप सिंग पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम चरोटी पटेल पारा गुड़ी चौक का होना पाया गया है।

प्रथम दृष्टया प्रकरण में युवती की हत्या करना प्रतीत हो रहा है, अपितु प्रकरण में घटनास्थल संपूर्ण जांच कार्यवाही, गवाहों, परिजनों के कथन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर संपूर्ण स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अग्रिम संपूर्ण वस्तुस्थिति एवं जानकारी प्राप्त कर आपको पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवती हत्या की गई है साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा।