कॉलरी अधिकारी के घर में हुयी सेंधमारी वहीं बहेराबांध कालरी का भी गेट ले उड़े चोर

(राकेश चंद्रा)
क्षेत्र में लगातार हो रही व्यापक चोरियां वहीं पुलिस अमला बोलती है चोरों कि भाषा-
बिजुरी। थानाक्षेत्र बीते कुछ माहों से अपराध का गढ़ एवं अपराधियों का पनाहगाह बनकर रह गया है। जिसकी चर्चा नगर सहित समूचा अंचल में ख्याति बटोर ही रहा था कि। अन्य और अपराधिक कार्यों ने पुलिस विभाग कि निष्क्रिय पड़ चुकी कार्य प्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
थाना क्षेत्र में लगातार चोरी कि घटनाएं इन दिनों बढ़ने लगी है। जिस पर अंकुश लगाने का कार्य स्थानीय पुलिस प्रशासन नही कर पा रहा है। वहीं अगर चोरी कि घटना सम्बंधित मामलों पर स्थानीय अमला से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाए तो स्थानीय पुलिस अमला भी चोरों कि शैली अख्तियार करने पर अमादा रहते हैं। जिससे कयास लगाना जरा भी मुस्किल नही है, कि वर्तमान समय में बिजुरी थानाक्षेत्र कि कानून-व्यवस्था किस बदहाली के दौर से गुजर रहा होगा।
गत रात्रि कालरी अधिकारी के घर पर हुयी सेंधमारी-
बिजुरी थाना अंतर्गत कॉलरी अधिकारी के घर पर चोरों के द्वारा सेंध लगाकर घर में रखे हुए गहने रुपए सहित कीमती सामान चोरी कर लिए। जिस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय कॉलरी अधिकारी ड्यूटी पर गए हुए थे तथा घर पर पत्नी और बच्चे सो रहे थे। जहा चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
यह है मामला
बिजुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी 13 में निवासरत योगेंद्र कुमार सहाय जो कि कॉलरी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। जो की रात्रि कालीन ड्यूटी पर गए हुए थे तथा घर पर उनकी पत्नी और बच्चे थे इस दौरान रात्रि में चोरों के द्वारा घर की दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर प्रवेश करते हुए जिस कमरे में पत्नी और बच्चे सो रहे थे उस कमरे पर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद घर में रखे हुए सोने के चार तोला के गहने तथा 15 हजार नगद रुपए और घड़ी सहित अन्य कई सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी परिवार को तब हो पाई जब सुबह होने पर पत्नी कमरे का दरवाजा खोल रही थी लेकिन वह बाहर से बंद था। इसके बाद फोन से सूचना देने पश्चात जब कॉलरी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी उन्हें हो पाई। जिसके बाद बिजुरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
बहेराबांध कॉलरी का गेट ले उड़े चोर-
बिजुरी थाना क्षेत्र में चोरों कि भांति कबाड़ माफिया भी सक्रिय हैं, जहां आए दिन कबाड़ के नाम पर सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाते हुए इन्हें चोरी कर रहे हैं।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बहेराबांध कोयला खदान में लगे कालरी गेट को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। आए दिन कबाड़ चोर बिजुरी नगर में कबाड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। और ना ही मामले में किसी तरह का खुलासा कर पा रही है।