समर कैंप का तीसरा दिन हुआ आयोजन प्राथमिक,मिडिल स्कूल चुरतेला

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरतेला संकुल केंद्र मुड़पार चू विकास खंड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में समर कैंप के तीसरे दिन इंग्लिश ,हिंदी कविता गा कर, भाव के साथ डांस किए छात्र, छात्राएं और साथ ही सभी बच्चे अपने मनपसंद कविता, कहानी, पेंटिंग (ड्रॉइंग), प्रदर्शनी तैयार करके लाए गए। समर कैंप के द्वारा छात्र, छात्राएं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल हो कर नए-नए उपकरण एवं अन्य प्रकार के जानकारियां ले रहे हैं।
साथ ही स्कूल में अपने मनपसंद चीजों से प्रभावित करने वाले गतिविधियों में ले रहे हैं रुचि। ऐसे ही समर कैंप के अगले दिनों में छात्र छात्राएं अपने मन पसंद कविता कहानी तैयार करके आएंगे।