KGF के इस एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम
Actor Harish Rai passes away : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और KGF के दिग्गज एक्टर हरीश (Actor Harish Rai ) राय का निधन हो गया है। हरीश राय लंबे समय से थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी यह गंभीर बीमारी धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गई थी, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। पिछले कुछ महीनों से हरीश राय का स्वास्थ्य बेहद नाजुक था। उनके निधन ने फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
इन फिल्मों में किया काम
हरीश राय ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘ओम’, ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘जोड़ी हक्की’, ‘राज बहादुर’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘स्वयंवर’, ‘नल्ला’ और ‘केजीएफ’ के दोनों अध्यायों में उनके सशक्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा।





