गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान पार्किंग एवं शहर की यातायात यह होगा व्यवस्था

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग एवं शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
पार्किंग क्रमांक 1:- कार्यक्रम में आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन के वाहनों की पार्किंग पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने ग्राउंड में की जावेगी।

पार्किंग क्रमांक 2 :- कार्यक्रम में आने वाले जनप्रतिनिधियों ,मीडिया पुलिस ,राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारी के वाहनों की अस्पताल रोड के दाहिने ओर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
प्रतिबंधित मार्ग:- इंदिरा तिराहा से रेलवे फाटक तक का मार्ग यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा ।अस्पताल एवं गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले वाहनों को ही इस मार्ग से प्रवेश दिया जावेगा
प्रतिबंधित वाहन * सुबह 7:00 से सभी प्रकार के हैवी व्हीकल (बसों को छोड़कर) शहर में प्रवेश हेतु प्रतिबंधित रहेंगे।