त्रिदिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह 24 दिसंबर से प्रारंभ
(नंदू बंजारे)
टुण्डरा। नगर पंचायत टुण्डरा में अखण्ड त्रिदिवसीय गुरु घासीदास जयती समारोह का आयोजन आदर्श नव युवा सतनाम समिति टिकरापारा टुण्डरा द्वारा पिछले 25 वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरूघांसीदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जो 24, दिसम्बर दिन मंगलवार से 26 दिसम्बर दिन गुरुवार तक तीन दिन तक चलेगा इस दौरान सुबह 10 बजे सर्वप्रथम सतनाम शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गुरुघसीदास चौक टिकरापारा से निकल कर रामायण चौक होते हुए पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस गुरु घासीदास चौक पहुंचेंगी इस जयंती कार्यक्रम के शुभारंभ 24 दिसंबर 2024 को ज्योति कलश स्थापना के साथ प्रारम्भ होगा। इसके बाद लगातार तीन दिन तक पंथी नृत्य,मंगल भजन , कार्यक्रम होगा।
इस भव्य जयंती समारोह के अंतिम दिवस 26 दिसम्बर शाम को जैतखाम में पालों चढ़ावा किया जाएगा ।इस दौरान मुख्य रूप से भीषम प्रसाद बंजारे सेवानिवृत्ति उपसंचालक खादी ग्राम उद्योग, मोतीराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा, सी आर ठंडन राजमहंत ,प्यारे लाल कोसरिया राजमहंत, रामदास जांगड़े पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बिलाईगढ़, रविशंकर बंजारे अधिवक्ता,सुनीता खेमचंद रात्रे पार्षद, नकुल बांधे अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज कसडोल, कृष्ण कुमार मिरी पटवारी, नंदकुमार बंजारे पत्रकार, अवध राम बघेल युवा नेता एवं नवयुवक सतनाम समिति के सदस्यों सहित पूरे नगर एवं सतनामी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। इस पंथी नित्य के अंतिम दिवस 26 दिसंबर को पंथी नृत्य कार्यक्रम को प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा इस अखण्ड त्रिदिवसीय जयंती समारोह में आयोजक समिति द्वारा पंथी पार्टी, मंगल भजन, गायक कलाकार, प्रवचनकर्ता सहित साधू संत को सादर आमंत्रित किया गया है, जिसमे प्रथम पुरुष्कार 15001 रूपये आयोजक समिति द्वारा , द्वितीय पुरुष्कार 10001 रुपये आयोजक समिति द्वारा तृतीय पुरुस्कार 5001 रुपये स्व रामायण बाई बंजारे गुरुमाता पुत्र भीषम बंजारे द्वारा प्रायोजित किया गया है इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पार्टी को आयोजक समिति द्वारा 2000 रुपये की विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा और अन्य पुरस्कार आयोजक समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा ।



